मेरा यार मुझे सोचता होगा..Mera Yar Muzhe Sochta Hoga…..

7
934

मेरा यार मुझे सोचता होगा।
मेरे प्यार मैं खुदको खोजता होगा।।

कभी घर मैं
तो कभी छत पर
मेरी परछाई को ढूंढता होगा।।

मेरा यार मुझे सोचता होगा…..2

दोस्तो में बैठे हुए कभी …….2

वो मेरे ख्याल मैं खोया रहा होगा
कभी दोस्तो को तो कभी खुदको खोजता होगा…

मेरा यार मुझे सोचता होगा….2

राह मैं चलते हुए दोस्तो के साथ
मेरे मोहल्ले मैं नजर फेरता होगा

मेरे पड़ोस के बच्चो को चॉक्लेट दिलाने के बहाने दोस्तो की जेब टटोलता होगा।।

दिख जाए मेरा यार कही दोस्तो से बोलता होगा।।।

मेरा यार मुझे सोचता होगा…2

कभी घर के सामने मेरे , दोस्ती कर के खुश होता होगा।।

रोज मुझे देखने के बहाने दोस्त से मिलता होगा।।।

प्यार का इजहार वो करना तो चाहता है ….
प्यार का इजहार वो करना तो चाहता है …..
पर उसे वो मौका कहा मिलता होगा

मेरा यार मुझे सोचता होगा…2

कभी कभी ख्वाबो में मुझे ढूंढता होगा…
मिलेगी किसी ख्वाब मैं ये सोच कर देर तक सोता होगा..

मेरा यार मुझे हर वक़्त सोचता होगा..

प्यार करता है मुझे बेइंतहा …….2

ये बताने के लिए, हर दम हर जगह ,मुझे खोजता होगा…..

मेरा यार मुझे सोचता होगा…2

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here