हर पल तू है मुझसे जुदा,
हर पल तू साथ मेरे…
हर पल है आँखे नम ,
हर पल है सामने तू खड़ा..
अंदाज है दोनों के अलग ,
रास्ता है फिर भी बड़ा……..
जाना था आसमा में मुझे,
पर सामने तू रोके खड़ा…….
हर पल है तू मुजह्से जुदा …………………2
राहो में फिर वही है तम्मन्ना,
आजा तू पास जरा….
हर दम है क्यू सांसे थमी ,
आ पास आना जरा………..
हूं में यहाँ मिलने खड़ा ……………..2
दिल की मेरी धड़कन मैं हमेशा.,
लहू बनकर तू है बहा…..
जाना कहा था मुजहे ,
अब याद भी नहीं है जरा…..
हूं में वही मिलने खड़ा…………..2
ज़हा तक जाती है तेरी नजरे ,
बस वही में रहा……..
पर तूने आकर न देखा ,
की तन्हाई में केसे रहा……….
रातो को तू ख्वाबों में रहे,
मेरी आरजू है जरा…….
फिर भी में हूं वही खड़ा
जहा था में मिलने खड़ा…………..2
Very nice