Broken Heart Shayari…

0
1013

Broken Heart Shayari

वो एक पल हमेशा याद रहता हे,

जब वो अपनी निगाहो से हमें देखते हे,

तब वो लम्हा मेरे लिए पूरी कायनात बन जाता हे।

थोड़ा हमें अपना हाल बता दो,

थोड़ी सी जगह हो तो हमें अपने दिल में समां लो,

फिर क्यूँ लोट कर आये ना आये ये पल,

इसलिए हमें अपनी जिंदगी की सभी ख्वाईशो में समां लो।

कभी ना कभी तुम्हे हमारा इंतजार हो,

अगर मर भी गए तो सिर्फ तुम्हे हमारे लिए प्यार हो,

ये जमाना चाहे कुछ भी कहे,

बोल देना सनम उनको,

की उनकी यादो का हर लम्हा मेरे दिल में समाया हे।

यादे बनकर तुम्हारे सपनो में समां जायेंगे,

Broken Heart Shayari

सुकून बनकर तुम्हारे दिल के किसी कोने में उतर जायेंगे,

फिर महसूस करना हमें एक बार,

क्योंकि हम आपसे दूर रहकर भी आपके पास ही नजर आएंगे।

जिंदगी चाहे किस मोड़ पे चली जाए,

पर हम तुम्हरी यादो को नहीं गवायेंगे,

उन सभी वादों में होंगे तुम्हरे साथ,

जिनमे तुम्हारे दुखो के साथ हमें साथ निभायेंगे ।

अगर बदलना आता हमें मौसम की तरह,

हम आपका इंतजार यूँ नहीं करते,

चले जाते किसी ओर के पास,

फिर तुम्हारा इंतजार हम नहीं करते।

हमारा दिल खुले आसमां की तरह हे,

जिसमे सबकुछ साफ – साफ दिखाई देता हे,

अगर कही बादल ढक भी ले इस दिल को,

बेवजह ये दिल तड़पता नहीं बल्कि सामना करता हे।

Khoobsurat Pyaar Bhari Shayari in Hindi for Girlfriend

उनको शिकायत हे हमसे,

की हम हर किसी को देखकर मुश्कराते हे,

पर शायद उन्हें इस बात का नहीं पता,

हमें हर चेहरे पर सिर्फ वे ही नजर आते हे।

कभी भूल नहीं पायेगा यह दिल तेरा चेहरा,

बात भले ही ना हो पर इसे हर पल तेरी फ़िक्र रहती हे।

Broken Heart Shayari

Guest Post from  :  Ajay Saini 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here