रेत पर तेरा नाम लिख कर उसे बचाने की कोशिश की है
पर रेत के हर जर्रे ने उसे मिटाने की कोशिश की है
औऱ
लहरो ने भी अपना किनारा कर लिया…2
जब हमने उससे तुम्हारे जिक्र की कोशिश की है |
कह गई लहरे जाते जाते की सुन ऐ आशिक
ये मेरी गलती नही तेरे प्यार की कमी है
तेरे दिल मैं वो गहराई तक बसी है।
पर उसने हर पल तुझसे किनारा करने की कोशिश की है
हर जर्रे ने उसे मिटाने की कोशिश की है …2
Very nice
I really like the colorations! http://www.Fivedollarclassifieds.com/user/profile/64519