तन्हा तन्हा वक़्त गुजर गया।
तन्हा वो हमें कर गया ।।
तन्हाई मैं उसे याद करके ।।।
मेरा दिल भी मुझसे रूठ गया।।।।
तन्हा तमन्नाओ कि बारिश मे ।
ख्वाहिशों को हमारी तोड़ गया।।
तन्हा कर के हमे अकेला ,सुनी राहो में छोड़ गया।।
तन्हा तन्हा वक़्त गुजर गया……2
आंखों मे उसकी वो शरारतें ।।।
देखे हमे एक अरसा हो गया। ।।।
तन्हा रह गई आंखे , वो हमसे जुदा हो गया ।।।
तन्हा तन्हा वक़्त गुजर गया…….2
जर्द सी रंगत थी उस के चहेरे पर ।।।।
नूर जैसे चमकता था ।💝
एक दिन उसे मोहब्बत से देखा था।।।
खो गई वो कही और तन्हा मैं रह गया…..
तन्हा तन्हा वक़्त गुजर गया……2